Ticker

6/recent/ticker-posts

About Us

 

हैलो दोस्‍तो, मैं सी. पी. चन्‍दन (पूरा नामचतुर्गुण प्रसाद चन्‍दन) बिहार, पूर्वी चम्‍पारण के एक छोटा सा गाँव नोनौरा का रहनेवाला हूँ । शैक्षणिक योग्‍यता एम. ए. (इतिहास) की डिग्री लेने के बाद एक इन्‍टर कॉलेज में 10 वर्ष तक अध्‍यापन कार्य किया । इस दौरान तथा इसके बाद 25 वर्षों तक विभिन्‍न पत्र-पत्रिकाओं में पत्रकारिता एवं लेखन कार्य कर अपनी जीविका चलाते रहे । किसी भी विषय पर लेख लिखना मेरा पेशा एवं हॉबी रहा है । मैं 10 वर्षों तक दिल्‍ली के अनेक पुस्‍तक प्रकाशन संस्‍थानों में नौकरी करने के बाद मैं ब्‍लॉगिंग के क्षेत्र में आया हूँ ।

यह ब्लॉग (PluginDrives) इलेक्ट्रिक वाहन के विषय में है । आज पूरा विश्‍व पर्यावरण प्रदूषण के चपेट में है । पेट्रोल-डिजल से चलनेवाले वाहन पर्यावरण को और अधिक जहरीला बना रहे हैं । दूनिया के सभी देश प्रदूषण कम करने को तत्‍पर दिख रहे हैं । ऐसी परिस्थिति में इलेक्ट्रिक वाहन का दौर शुरू हो रहा है । बहुत सी कंपनियाँ पिछले पाँच सालों से इलेक्ट्रिक वाहनों का उत्‍पादन कर रही हैं । इस भौतिकवादी युग में अब हर आदमी को वाहन चाहिए जो पर्यावरण में जहर न घोले ।

सरकार इलेक्ट्रिक वाहनों के प्रयोग एव प्रचार-प्रसार के लिए योजनाएँ बना रही है । समय की माँग है कि हर बुद्धिजीवि और समझदार इंसान को जानकारी होनी चाहिए कि इलेक्ट्रिक कार, दुपहिया-तिपहिया वाहन कौन सी है? उनके दाम क्‍या है? चार्जिंग स्‍टेशन कहाँ तथा कहाँ से खरीदें?

इन्‍हीं सब मुद्दों को दर्शाने वाला यह (PluginDrives) ब्‍लॉग आपकी सेवा में समर्पित है । आशा है आप लाभान्वित होंगे । धन्‍यवाद !  

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ