Ticker

6/recent/ticker-posts

जानिए देश का पहला इलेक्ट्रिक स्‍कूटर S340 के बारे में

 

जानिए देश का पहला इलेक्ट्रिक स्‍कूटर S340 के बारे में

कर्नाटक के बंगलुरु के स्‍टार्टअप (मेक इन इंडिया) एथर एनर्जी ने देश का प्रथम इलेक्ट्रिक स्‍कूटर निकाला है। इस कंपनी को आईआईटी के ग्रेजुएट के छात्रों ने बनाया है। इसके सीईओ तरुण मेहता का कहना है कि इस स्‍कूटर को पूरी तरह से इस देश में ही तैयार किया गया है। फेम योजना टेक्नोलॉजी के आधार पर बैटरी से चलने वाले स्कूटर और मोटर साइकिलों के लिए 1,800 से लेकर 29,000 रुपये तक प्रोत्साहन प्रदान करता है।

S340 Scooter
S340 Electric Scooter

 



    S340 के चार्जिंग सिस्‍टम

     एक घंटे में चार्ज होने वाले एस340 मॉडल का यह स्‍कूटर ली-आयन बैट्री पैक से चलता है। एक घंटे में यह 80% तक चार्ज होता है। इसके बैटरी की लाइफ करीब 50,000 किलामीटर की होती है। 50,000 किलोमीटर के माइलेज के बाद बैटरी को बदलना होता। स्कूटर में एलईडी लाइट्स के साथ लो स्पीड रिवर्स गियर भी होता है। इस स्‍कूटर का स्‍पीड 75 किलामीटर प्रति घंटा है। बैटरी वाटर प्रूफ और डस्ट प्रूफ है तथा यह गुरुत्वाकर्षण के नीचे वाले तल के लिए फ्लोरबार्ड के नीचे रहती है।

     

    S340 का डिस्प्ले और कनेक्टिविटी

     

    एथर एनर्जी ने इस S340 स्‍कूटर में 7-इंच कैपेसिटिव टचस्क्रीन  दिया है, जो वाहन रेंज, गति, ट्रिप मीटर जैसी नियमित जानकारी प्रदान करता है तथा इसे चलाने वाले को नक्‍सा के माध्यम से नेविगेट करने में भी मदद करता है। स्कूटर आपके स्मार्टफोन से जुड़ा होता है और अन्य फीचर्स जैसे ओवर द एयर अपडेट, डायग्नोस्टिक्स आदि भी इसमें उपलब्‍ध है।

     S340 की स्‍पीड

    इस स्कूटर को 25 से 40 किलो मीटर तक प्रति घंटे की स्पीड से चलाया जाता है। इसकी हाई स्पीड एक घंटे में 75 किलोमीटर है।

     S340 में मोटर

     एथर ने S340 में 5kW का ब्रशलेस DC इलेक्ट्रिक मोटर लगाया है जो भारत में बेचे जाने वाले किसी भी अन्य नियमित, पेट्रोल चालित स्कूटर की तुलना में लगभग 6.4 bhp और 14 Nm का पीक टॉर्क उत्पन्न करता है। स्कूटर की टॉप स्पीड 72 किमी प्रति घंटा है और कंपनी का कहना है कि 0-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार लगभग पांच सेकंड में हो जाती है। इसलिए इसे चलाने के लिए ड्राइविंग लाइसेंस चाहिए होता है। 

    एक टिप्पणी भेजें

    0 टिप्पणियाँ