Ticker

6/recent/ticker-posts

टाटा अल्‍ट्रोज ईवी Tata Altroz EV

 

टाटा अल्‍ट्रोज ईवी : ऑन-रोड कीमत, रेंज एंड पावरट्रेन, फीचर, कलर तथा ईमेज Tata Altroz EV – On-Road Price, Range and Powertrain, Feature, Colour and Image

हैलो साथियों, इस साल 2022 के अंत तक टाटा मोटर ने एक सबसे शानदार कार लाने की योजना बनाई है। इसका नाम है टाटा अल्‍ट्रोज ईवी Tata Altroz EV । लगभग नवम्‍बर माह में बाजार में उपलब्‍ध होने वाली टाटा अल्‍ट्रोज ईवी को हैचबैक के लिए सर्वश्रेष्‍ठ प्रीमियम सुविधाओं से पैक करने के व्‍यवस्‍था की जा रही है। अगर इस शानदार कार के बारे में विस्‍तार में जानना हो तो इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए अंत तक बने रहिए इसमें टाटा अल्‍ट्रोज ईवी के फीचर्स, कीमत, कलर एवं विशेषताएँ सभी के विषय में बताया जायेगा।


    टाटा अल्‍ट्रोज ईवी Tata Altroz EV overview

    टाटा मोटर का पहला हैचबैक इलेक्ट्रिक कार “टाटा अल्‍ट्रोज ईवी (Tata Altroz EV)”  इस साल यानि 2022 में बाजार में आ रही है। यह भारत में सबसे शानदार कारों में से एक होगी। टाटा कंपनी ने ऑटो एक्‍सपो 2020 में अल्‍ट्रोज प्रीमियम हैचबैक के ऑल-इलेक्ट्रिक वैरिएंट को शो किया था। इसका खुलासा 2019 जिनेवा मोटर शो में दहन-इंजन अल्‍ट्रोज के साथ पहली बार किया गया था। यह अल्‍ट्रोज ईवी नेक्‍सॉन ईवी के बाद टाटा कंपनी के लाइनअप में दूसरा ऑल-न्‍यू ईवी होगा। इस कार का निर्माण मॉड्यूलर एएलएफए प्‍लेटफॉर्म पर किया गया है तथा इसमें आईसीई और ईवी दोनों प्रकार की पेशकश करने वाली बाजार में कई अन्‍य कारों की तुलना में बेहतर एकीकृत इलेक्ट्रिक पावर और ड्राइवट्रेन है।

    टाटा अल्‍ट्रोज ईवी की बॉडी डिजाइन Body Design of Tata Altroz EV

     टाटा अल्‍ट्रोज ईवी में ऑल-न्‍यू एजाइल लाइट फ्लेक्सिबल एडवांस्‍ड आर्किटेक्‍चर तकनीक का इस्‍तेमाल होने की उम्‍मीद है। जिसके चलते इस कार का चेसिस मजबूत और टिकाऊ होगी। कहा जाता है कि टाटा अल्‍ट्रोज ईवी की डिजाइन काफी हद तक रेगूलर ऑल्‍ट्रोज की ही तरह होगी, लेकिन इसमें वेंट नहीं होगा। हो सकता है इसमें फ्रंट बंपर अलग हो। एलॉय व्‍हील की डिजाइन में भी कुछ हद तक परिवर्तन हो सकता है। सेफ्टी के ख्‍याल से डुअल फ्रंट एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, कॉर्नर स्‍टैबिलिटी कंट्रोल, फ्रंट सीट बेल्‍ट रिमाइंडर, रिवर्स पार्किंग कैमरा, हाई स्‍पीड अलर्ट सिस्‍टम, रीयर पार्किंग सेंसर्स आदि की सुविधा मिल सकती है। 

     
    Tata Altoz EV
    Tata Altoz EV

    टाटा अल्‍ट्रोज ईवी का कलर Color of Tata Altroz EV

     जहाँ तक टाटा अल्‍ट्रोज ईवी कल का सवाल है तो टाटा मोटर कंपनी ने अल्‍ट्रोज ईवी को पाँच विभिन्‍न कलर में उपलब्‍ध कराने की योजना बनाई है:- हाई स्‍ट्रीट गोल्‍ड, मीडटाउन ग्रे, डाउनटाउन रेड, एवेन्‍यू व्‍हाइट और हार्बर ब्‍ल्‍यू ।

    टाटा अल्‍ट्रोज ईवी की ऑन-रोड कीमत On-Road Price of Tata Altroz EV

     वैसे तो अल्‍ट्रोज ईवी की कीमत का ऐलान इसकी लॉन्चिंग के समय होगा। लेकिन कार निर्माता ने अल्‍ट्रोज को एक प्रिमियम हैचबैक इलेक्ट्रिक कार के रूप में डिजाइन किया है इसलिए इसकी कीमत 12-14 लाख रुपये होने की संभावना है। ऐसा भी हो सकता है कि सरकार द्वारा लागू गई नई एफएमई (FAME II) योजना का लाभ भी खरीदार को मिल सकता है। जिससे इसकी कीमत में कुछ कमी हो सकती है।

     टाटा अल्‍ट्रोज ईवी का रेंज और पावरट्रेन Range and Powertrain of Tata Altroz EV

     कंपनी के तरफ से ऐसा दावा किया जा रहा है कि अल्‍ट्रोज ईवी को एक बार चार्ज करने पर 250-300 किलोमीटर की रेंज देगा। माना जाता है कि अल्‍ट्रोज ईवी बाकि पावरट्रेन को उच्‍च कीमत वाले नेक्‍सॉन ईवी के साथ साझा करेगा। अल्‍ट्रोज ईवी में जिपट्रॉन नामक टाटा की सिग्‍नेचर बैटरी तकनीक का उपयोग होगा जिससे अधिकतम रेंज प्राप्‍त हो सकती है। इसमें यह व्‍यवस्‍था रहती है कि एक चार्ज पर लंबी दूरी को कवर पर भी लिक्विड कूलिंग मिलती है।   

    टाटा अल्‍ट्रोज ईवी की विशेषताएँ Specifications of Tata Altroz EV

     अल्‍ट्रोज ईवी में सेफ्टी के लिए डुअल फ्रंट एयरबैग प्रदान किया जा सकता है। इस कार में कॉर्नर स्‍टैबिलिटी कंट्रोल, फ्रंट सी बेल्‍ट रिमाइंडर की सुविधा मिल सकती है। इसमें रिवर्स पार्किंग कैमरा, हाई स्‍पीड अलर्ट और रीयर पार्किंग सेंसर्स वाली व्‍यवस्‍था भी हो सकती है। इसके अलावा कंपनी द्वारा ग्राहकों को टचस्‍क्रीन इन्‍फोटेन्‍मेंट स्‍क्रीन की सुविधा होगी।

     टाटा अल्‍ट्रोज ईवी की-फीचर Key features of Tata Altroz EV

     

     मोटर की शक्ति   :                किलोवाट 95

     

    ड्राइविंग रेंज           :                250 से 300 किलोमीटर

     

    बैटरी की क्षमता    :                30.2 किलोवाट

     

    चार्जिंग समय        :                8 से 9 घंटे में यह पूरा चार्ज  हो जायेगा

     

    इंधन प्रकार           :                इलेक्ट्रिक

     

     

    टाटा अल्‍ट्रोज ईवी में बैटरी सिस्‍टम् Battery system in Tata Altroz EV

     

    अल्ट्रोज़ ईवी में नेक्सॉन ईवी के समान 30.2kWh लिथियम-आयन बैटरी और 95kw इलेक्ट्रिक मोटर का उपयोग होने की संभावना है। लेकिन रिपोर्ट के अनुसार अल्ट्रोज इलेक्ट्रिक कार में नेक्सन ईवी के मुकाबले एक बड़ा बैटरी पैक दिया सकता है। इसलिए माना जा रहा है कि इसकी बैटरी को चार्ज होने में भी ज्यादा समय लग सकता है। हालांकि कंपनी ने इसके बारे में आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी नहीं दी है।

     टाटा अल्‍ट्रोज ईवी में नया क्‍या है What is new in Tata Altroz EV

     अल्‍ट्रोज ईवी में इलेक्ट्रिक विंडो और डोर लॉक तथा एक स्‍वचालित ड्राइविंग सिस्‍टम की सुविधा होगी। इससे ड्राइविंग आसान हो जाता है। इसके अलावा अल्‍ट्रोज ईवी एक आरामदायक एवं स्‍टाइलिश कार होगी। इस कार में एक चिकना और आधुनिक डिजाइन है तथा यह कई कलर में आता है जो किसी भी ड्रेस में । फिट बैठता है। अगर कोई पर्यावरण अनुकूल कार लेना चाहता है तो तत्‍काल यह बेहतर विकल्‍प है।

     

    FAQ

     

    टाटा अल्‍ट्रोज ईवी की रेंज कितनी होगी?

     एक बार चार्ज करने पर टाटा अल्‍ट्रोज ईवी का रेंज 250 से 300 किलोमीटर बताया गया है।

    टाटा अल्‍ट्रोज ईवी कितने रंगों में आयेगी?

     हाई स्‍ट्रीट गोल्‍ड, मीडटाउन ग्रे, डाउनटाउन रेड, एवेन्‍यू व्‍हाइट और हार्बर ब्‍ल्‍यू में उपलब्‍ध होगी।

    टाटा अल्‍ट्रोज ईवी में सेफ्टी क्‍या है?

    सेफ्टी के लिए इसमें 2 एयरबैग (ड्राइवर, पैसेंजर), टॉप-एंड मॉडल टाटा अल्‍ट्रोज एक्‍सजेड प्लस डीजल डार्क एडि‍शन 5 स्‍टार (ग्लोबल एनसीएपी), चाइल्ड लॉक, चाइल्ड सीट के लिए एंकर पॉइंट, सीट बेल्ट वार्निंग, ओवरस्पीड वार्निंग, स्पीड सेंसिंग जैसी सुविधाएँ होगी।

    क्‍या टाटा अल्‍ट्रोज भारत में इलेक्ट्रिक फ्यूल टाइप आता है?

     टाटा अल्‍ट्रोज में इलेक्ट्रिक फ्यूल टाइप नही आता है।

     क्‍या टाटा अल्‍ट्रोज में पेट्रोल वर्जन उपलब्‍ध है?

     नहीं, इसमें फिलहाल कोई पेट्रोल इंजन की सुविधा नहीं उपलब्‍ध है।

    भारत में सबसे सस्‍ती इलेक्ट्रिक कार कौन है? 

    भारत में सबसे सस्‍ती इलेक्ट्रिक कार टाटा टिगोर ईवी (Tata Tigor Ev) है।


    एक टिप्पणी भेजें

    0 टिप्पणियाँ