Ticker

6/recent/ticker-posts

आसान तरीके से जानिए एक्‍सयूवी400 ईवी के फिचर, लॉन्‍च, कीमत और रेंज

 

जानिए महिंद्रा एक्‍सयूवी400 ईवी की प्राइस, रेंज और विशेषताएं XUV400 Price, Range and Its Features

एक सिंगल चार्ज में साढ़े चार सौ किलोमीटर चलने वाली एक्‍सयूवी400 (XUV400) प्रसिद्ध कार निर्माता कंपनी महिंद्रा की यह पहली इलेक्ट्रिक कार है। एक टीजर वीडियो में इस कार की झलक दिखाई गयी है। कई लोगों ने इस कार को एक बेहतरीन फैमिली कार बताया है। इस सितंबर माह के 8 तारीख को लाँच होने वाली इस कार के डिजाईन, परफॉर्मेंस तथा कीमत को जानिए।


    महिंद्रा एक्‍सयूवी400 ईवी का ऑवरव्‍यू 

    वैसे तो अभी इसके स्‍पेसिफिकेशन के बारे में पूरी जानकारी सामने नहीं आई है। अनुमान है कि इसकी लंबाई 4.2 मीटर हो सकती है। नेक्‍सन ईवी (Nexon EV) की साइज से बड़ी होगी। एक्‍सयूवी400 के बारे में ऑटो एक्‍सपो 2020 में दिखाई गई थी। पहले से ही बाजार में टाटा कंपनी की कार नेक्‍सन ईवी मौजूद है। इस तरह के कार एमजी कंपनी की भी जेडएस ईवी पहले से ही बाजार में मौजूद है। एक्‍सयूवी400 (XUV400) को इन कारों से टक्‍कर लेनी होगी।


    Mahindra XUV400
    Mahindra XUV400



    महिंद्रा एक्‍सयूवी400 ईवी की संभावित विशेषताएँ

    इस कार में सनरूफ, रेन-सेंसिंग वाइपर, डुअल-जोन एसी और कनेक्‍टेड कार टेक होने की उम्‍मीद है। इसके अलावा एंड्रॉयड ऑटो/एपल कारप्‍ले सहित 8.0 इंच इंफोटेनमेंट टचस्‍क्रीन, 3.5 इंच का मिड (मल्‍टी इंफॉर्मेशन डिस्‍प्ले), स्‍टीयरिंग माउंटेड ऑडियो और फोन नियंत्रण, ड्राइविंग मोड : ईको, स्‍पोर्ट और नॉर्मल, वायरलेस फोन चार्जर, एंड्रॉयड ऑटो तथा एपल कारप्‍ले सपोर्ट, प्रोजेक्‍टर हेडलैम्‍प, कीलेस एंट्री के साथ पुश-बटन स्‍टार्ट/स्‍टॉप, बिल्‍ट-इन 4जी कनेक्टिविटी, वायरलेस फोन चार्जर, मल्‍टी-फंक्‍शन टू-स्‍पोक स्‍टीयरिंग व्‍हील, बैटरी जांचने वाला महिंद्रा स्‍मार्टफोन ऐप, आदि हो सकता है। 

    एक्‍सयूवी400 ईवी की सुरक्षा विशेषताएं Safety features of XUV400 EV

    संभावित सुरक्षा विशेषताओं में --छह एयरबैग - डुअल फ्रंट, साइड, कर्टेन, ब्लाइंड स्पॉट व्यू मॉनिटर, हिल डिसेन्‍ट कंट्रोल, इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक, रियर डिस्क ब्रेक, टाइप प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस), रियर पार्किंग कैमरा तथा सेंसर, हिल-स्टार्ट व्‍यवस्‍था, हाईवे ड्राइव व्‍यवस्‍था, सेफ्टी तथा ड्राइवर एसिस्‍टेंस यंत्र, सुरक्षित निकास व्‍यवस्‍था, आदि शामिल हो सकते हैं।

    महिंद्रा एक्‍सयूवी400 (XUV400) कार का रंग The color of XUV400 EV

     

    मह्रिद्रा एक्‍सयूवी400 ईवी का डिजाइन बहुत खूबसूरत हो सकता है क्‍योंकि सफेद रंग अपने भविष्‍य में दिखने वाले नीले के साथ एक प्रीमियम लुक लाता है। इसका रंग एक्‍वामरीन, सनबरसाती ऑरेंज, लाल, मोती जैसा हो सकता है।  

     


    एक्‍सयूवी400 (XUV400) की टक्‍कर किनके साथ होगी?

    एमटाटा अल्‍ट्रोज ईवी (300 किलोमीटर रेंज)

    किया सोल ईवी (300 किलोमीटर रेंज)

    हुंडई कोना इलेक्ट्रिक (450 किलोमीटर रेंज)

    एम जेड जेड एस ईवी (340 किलोमीटर रेंज)

    टाटा नेक्‍सन ईवी (312 किलोमीटर रेंज)

     

    महिंद्रा एक्‍सयूवी400 का कितना रेंज Range of XUV400 EV
     

    वैसे तो अभी कंपनी ने एक्‍सयूवी400 के पावरट्रेन, बैटरी और परफॉर्मेंस के बारे में खुलासा नहीं किया है। लेकिन अनुमान है कि एक्‍सयूवी400 ईवी की ड्राइविंग रेंज एक चार्ज में लगभग 350 से 400 किलोमीटर हो सकता है।

     

    महिंद्रा एक्‍सयूवी400 ईवी की अन्‍य संभावित विशेषताएँ

    Mahindra XUV400
    Mahindra XUV400

    महिंद्रा एक्‍सयूवी400 में दो बैटरी होने की उम्‍मीद हैपहला 380 वोल्‍ट तथा 350 वोल्‍ट।  इस कार का लोअर स्‍पेक मॉडल टाटा के नेक्‍सन ईवी से कहीं अच्‍छा हो सकता है। इसका हायर वेरिएंट एमजी जेडएस ईवी से भी बेहतर हो सकता  है। ऐसी आशा है कि एक्‍सयूवी400 में एलजी द्वारा तैयार की गई बैटरी सेल का प्रयोग हो सकता है, जो सिर्फ भारत के लिए ही बनाया जाता है। बैटरी पैक को समायोजित करने के लिए फर्श पैनल में बदलाव हो सकता है।

     

    मेस्‍मा वाला प्‍लेटफॉर्म

     

    महिंद्र कंपनी ने अपने कारों के लिए एक अलग से इलेक्ट्रिक प्‍लेटफॉर्म विकसित किया है। जिसे महिंद्रा इलेक्ट्रिक स्‍केलेबल एण्‍ड मॉडयूलर आर्किटेक्‍चर (एमईएसएमए मेस्‍मा) कहा जाता है। महिंद्रा एक्‍सयूवी400 इसी प्‍लेटफॉर्म पर आधारित मॉडल का कार होगा।

     एक्‍सयूवी400 की बाहरी डिजाइन एक्‍सयूवी300 से बिल्‍कुल अलग हो सकती है। इसमें विशेष विशेष तत्‍वों जैसे बीस्‍पोक मिश्र धातु, एक बंद ग्रिल और पुन: डिजाइन किए गए हेडलैम्‍प्‍स होने की संभावना हो सकती है।

     महिंद्रा के इस एक्‍सयूवी400 ईवी के विनिर्देंशों में निम्‍नलिखित शामिल हो सकतें हैं:-- ईंधन का प्रकार – इलेक्ट्रिक, बॉडी टाइप – एसयूवी, पहिए - मिश्र धातु, सीटें – 5, इलेक्ट्रिक मोटर - 130बीएचपी ।

    FAQ

    महिंद्रा एक्सयूवी 400 ईवी कब लॉन्‍च होगा?

    महिंद्र की एक्‍सयूवी400 की इलेर्क्टिक कार के लॉन्‍च होने की संभावना 8 सितंबर है।

     

    महिंद्रा एक्‍सयूवी400 कार की कीमत कितना हो सकता है?

    इसकी कीमत 14 से 15 लाख के बीच हो सकती है।

     

    महिंद्रा एक्सयूवी 400 इलेक्ट्रिक कार का ड्राइविंग रेंज क्या होगा?

    ड्राइविंग रेंज लगभग 350 से 400 किलोमीटर हो सकता है।

     

    महिंद्रा एक्सयूवी 400 इलेक्ट्रिक कार की टक्‍कर किनके साथ होगी?

    इसकी टक्‍कर एमटाटा अल्‍ट्रोज ईवी, किया सोल ईवी, टाटा नेक्‍सन ईवी, एम जेड जेड एस ईवी से होगी।

     

    महिंद्रा एक्‍सयूवी400 (XUV400) कार का रंग कैसा होगा?

    इसका रंग एक्‍वामरीन, सनबरसाती ऑरेंज, लाल, मोती जैसा हो सकता है।







    एक टिप्पणी भेजें

    1 टिप्पणियाँ

    Thanks for comments