Ticker

6/recent/ticker-posts

लोन पर इलेक्ट्रिक वाहन ले रहे हैं, टैक्‍स पर भारी छूट मिलेगा, जानिए कैसे? Heavy Tax Deduction on EV Loan

 

लोन पर इलेक्ट्रिक वाहन ले रहे हैं, टैक्‍स पर भारी छूट मिलेगा, जानिए कैसे? Heavy Tax Deduction on EV Loan

 

अभी त्‍योहार का सीजन आ रहा है। अभी नवरात्रा प्रारंभ होने वाला है, इसके बाद दिवाली तथा बिहार का प्रसिद्ध पर्व छठ आएंगे। यदि इस मौसम में आपका प्‍लानिंग एक नये इलेक्ट्रिक वाहन लेने का है तो आप पेट्रोल-डीजल की महंगाई से बच जाएंगे तथा इलेक्ट्रिक वाहन बिजली से चलते हैं जिससे शून्‍य उत्‍सर्जन होता है। ईवी खरीदने के लिए सरकार तरह-तरह के लोन मुहैया करा रही है। इतना ही नहीं सरकार इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने पर लगने वाले टैक्‍स में ग्राहकों को भारी छूट भी दे रही है। इस आलेख को अंत तक पढि़ए। आज हम इसमें समझाने वाले हैं कि कौन-कौन से बैंक ईवी खरीदने के लिए किस तरह के लोन दे रही है? इसके लिए आवेदन कैसे करें?


    टैक्‍स पर कैसे मिलती है छूट How You get Tax Deduction

    आयकर कानून के अनुसार According to income tax Rules अगर कोई आदमी ईवी वाहन खरीदना चाहता है तो उसे आयकर की धारा 80EEB तहत 1.5 लाख रुपए की छूट का लाभ मिल सकता है। भारत सरकार धारा 80EEB का प्रावधान इलेक्ट्रिक वाहन खरीद पर टैक्‍स कटौती पर लाभ देने के लिए किया है। इस धारा को पहली बार वित्‍त अधिनियम, 2019 में लाया गया था। इलेक्ट्रिक दुपहिया  और इलेक्ट्रिक कार के ऑटो लोन पर धारा 80EEB के अंतर्गत 1 लाख 50 हजार तक की छूट मिल सकती है। यह छूट लिए गए ऑटो लोन की राशि के भुगतान के ब्‍याज पर मिलेगा। कुछ राज्‍यों में इलेक्ट्रिक व्‍हीकल्‍स को बढ़ावा देने के लिए गाड़ी के रजिस्‍ट्रेशन फीस और रोड टैक्‍स को भी माफ करने का फैसला लिया है। परंतु इस टैक्‍स का लाभ टैक्‍स देनेवाला व्‍यक्ति या ईवी को बिजनेस में लगाने वाले व्‍यक्ति को मिलेगा।

    Electric Vehicle Loan, How to Apply
    Electric Vehicle Loan


     कौन-कौन बैंक दे रहे है ईवी लोन Which banks offering EV Loan

     देश में बहुत से ऐसे बैंक हैं जो इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए विशेष ब्‍याज दरों पर ग्राहकों को ऋण मुहैया कराते हैं। भारतीय स्‍टेट बैंक अपने ग्रीन कार लोन के माध्‍यम से इस क्षेत्र में आया है। इसी तरह एक्सिस बैंक तथा यूनियन बैंक भी अपने-अपने स्‍तर से ईवी खरीदने वालों को ऋण देते हैं। एचडीएफसी HDFC bank ने भी इस क्षेत्र में उतरने की योजना बना रही है। देश में गैर-कैप्टिव एनबीएफसी NBFC फाइनेंसिंग क्षेत्र में काम करती है। यह संस्‍था थ्री-व्‍हील्‍स यूनाइटेड, रेवफिन और ऑटोवर्ट विशेष वाहन सेगमेंट के वित्‍तपोषण की दिशा में काम कर रहे है।

     स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया दे रही है ईवी लोन SBI Offering EV Loan

     भारतीय स्‍टेट बैंक State Bank of India ने ग्राहकों को इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने के लिए एक तरह का लोन ग्रीन कार लोन योजना Green Car Loan Scheme लाया है। इसके अनुसार ईवी ग्राहक बिना किसी प्रोसेसिंग शुल्‍क के 7.15% से 7.50% की ब्‍याज दर पर एसबीआई का ग्रीन कार लोन ले सकता है।

    स्‍टेट बैंक के ग्रीन कार लोन के हकदार वही व्‍यक्ति हो सकता है जिसकी आयु 21 वर्ष से 67 वर्ष के बीच हो। उन्‍हें कम से कम 3 लाख की वार्षिक आय होनी चाहिए तथा 3 से 8 वर्ष के बीच ही इस लोन को चुकाना होगा। इसमें जो अधिकतम राशि मिलती है वह वाहन के ऑन रोड मूल्‍य का 90% तक मिल सकता है।

    SBI Green Car Loan
    SBI EV Loan


     ग्रीन कार लोन के लिए कागजात देने होंगे Documents required for SBI Green Car Loan

       सैलरी पाने वाल व्‍यक्ति को पिछले 6 माह का बैंक स्‍टेटमेंट

    2.  यदि व्‍यापारी हैं तो उन्‍हें पिछले महीने का बैंक खाता विवरण

    3.  अपना पता का प्रमाण Address Proof – राशन कार्ड, मतदाता पहचान-पत्, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, टेलिफोन बिल या बिजली बिल, लाइफ इंश्‍योरेंस पॉलिसी स्लिप आदि।

    4.  पहचान का प्रमाण – पासपोर्ट, मतदाता पहचान-पत्र, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, इत्‍यादि।

    5.  इन्‍कम प्रमाण-पत्र, हाल के सैलरी स्लिप फॉर्म 16 दे सकते हैं।

    6.  यदि आप किसान है तो खेत का खतियान, दस्‍तावेज का फोटो प्रति

    7.  यदि आप डेयरी, पॉल्‍ट्री फॉर्म, प्‍लांटेशन/हॉर्टिकल्‍चर चलाते हैं तो प्रमाण आदि।

    8.  पासपोर्ट आकार के दो फोटो

     

    ऋण की मात्रा

    न्‍यूनतम- कोई सीमा नहीं

    अधिकतम –निम्‍नानुसार

    नया इलेक्ट्रिक4-व्‍हीलर – कोई सीलिंग नहीं

    नया इलेक्ट्रिक टू-व्‍हीलर – रु 10 लाख

    वाहन ऋण मार्जिन, या‍नी आपका 10% का शेयर मार्जिन उधारकर्ता द्वारा लाया जाएगा, चाहे सब्सिडी कुछ भी हो, राज्‍य सरकार से प्राप्‍त अग्रिम सब्सिडी। पात्र ऋण राशि में समायोजित किया जाएगा।

     

    चुकता करने का समय

    1.  न्‍यू इलेक्ट्रिक 4 व्‍हीलर – 84 महीने

    2.  नया इलेक्ट्रिक टू-व्‍हीलर – 36 महीने (टाई-अप के तहत 60 महीने)

     

    एसबीआई ग्रीन कार लोन के लिए आवेदन कैसे करें How to apply for SBI Green Car Loan?

    आवेदन देने के लिएएसबीआई के साइट पर जाकर एसबीआई ग्रीन लोन के लिए आवेदन दे सकते हैं। यदि आप एसबीआई बैंक के खाताधारक हैं तो इसकी जानकारी भरनी पड़ेगी। यदि आप इसके खाता धारक नहीं हैं तो इसकी भी जानकारी भरनी पड़ेगी। सभी आवश्‍यक दस्‍तावेजों के साथ पूरा फॉर्म भरकर जमा कर दें। नियत समय पर आपको अपने इलेक्ट्रिक वाहन ऋण आवेदन के विषय में बैंक सूचित करेगी।

     एक्सिस बैंक का ईवी लोन Axis Bank Offering EV Loan

     यदि आप इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने के इच्‍छूक हैं तो एक्सिस बैंक से भी आप लोन ले सकते हैं। इस बैंक का ऑफर नई ईवी और सभी तरह के  कारों के हैं। अभी एक्सिस बैंक इस प्रकार का ऋण कुछ ही शहरों जैसे दिल्‍ली एनसीआर, मुंबई, अहमदाबाद, पुण, बैंगलोर, जयपुर, हैदराबाद तथा चेन्‍नई के ग्राहकों के लिए ही उपलब्‍ध है। दूसरी बात यह है कि यह ऋण की सुविधा बेतनभोगी तथा स्‍व–नियोजित ग्राहकों और गैर-व्‍यक्तियों जैसे साझेदारी फर्म/सीमित देयता भागीदारी/कंपनियों/हिंदू अविभाजित परिवार/ट्रस्‍ट तथा सोसायटी दोनों के लिए ही उपलब्‍ध है। वेतनभोगी ग्राहकों को ईवी कार की ऑन-रोड कीमत का 85% तक मिल सकता है। स्‍व-रोजगार वाले ग्राहकों को ऑन-रोड कीमत का 80% तक मिल सकता है।

    Axis Bank New Car Loan
    Axis bank EV Loan


     चुकता करने की अवधि Loan Payment Period

     ऋण चुकाने की अवधि 7 वर्ष है। जिसमें 1 वर्ष के 7.35% की ब्‍याज दर है। यह दर 36 महीने तक के ऋण के लिए है और इससे  आगे यह भिन्‍न हो सकती है। ऑन-रोड कीमत में एक्‍स-शोरूम कीमत, प्‍लस रोड टैक्‍स तथा बीमा भी आता है। इसका एक्‍सेसरीज ग्राहक को खरीदना होता है। इसके अलावा एक्सिस बैंक ऋण राशि का लाभ उठाने पर प्रोसेसिंग शुल्‍क के रूप में 3,500 रुपए से 5,500 रुपए ले लेता है।

     एक्सिस बैंक से ऋण के आवेदन कैसे करें How to apply for Axis Bank EV Loan?

    लोन के आवेदन करने के लिए एक्सिस बैंक के आधिकारिक साइट पर जाकर एक्सिस न्‍यू कार लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं

    यूनियन बैंक ईवी के लिए ऋण देती है Union Bank offering EV Loan

     यूनियन बैंक ऑफ इंडिया एक सरकारी स्‍वामित्‍व वाला बैंक है। यह बैंक Union Green Miles Loan दे रही है। इसके लिए पात्रता हैआवेदक की आयु 18 से 75 वर्ष के बीच होनी चाहिए। 60 वर्ष के बाद आय का नियमित स्‍त्रोत रखने वाले व्‍यक्ति को 60 वर्ष से अधिक के पुनर्भुगतान के लिए विचार किया जा सकता है। व्‍यक्तिगत या तो अकेले या संयुक्‍त रूप से अन्‍य पात्र व्‍यक्तियों के साथ। अधिकतम आवेदकों को 3 तक सीमित किया जाएगा (मुख्य आवेदक + अधिकतम 2 सह-आवेदक)। व्‍यक्तिगत उपयोग के लिए व्‍यक्तियों द्वारा ऋण लिया जा सकता है – नए इलेक्ट्रिक4-व्‍हीलर खरीदने के लिए, एक नए इलेक्ट्रिक 2-व्‍हीलर खरीदने के लिए होगी। यह योजना अखिल भारतीय स्‍तर पर लागू है।

     केवल निम्‍नलिखित परिवार के सदस्‍यों को आवेदक/सह-आवेदक के रूप में अनुमति है—

    पति या पत्‍नी, पिता, माता, बेटा और अविवाहित पुत्री

     ऋण की मात्रा न्‍यूनतम कोई सीमा नहीं

    अधिकतम निम्‍नानुसार- नया इलेक्ट्रिक 4 व्‍हीलर कोई सिलिंग नहीं

    नया इलेक्ट्रिक टू-व्‍हीलर – रु 10 लाख

     चुकता करने का समय

    ·         न्यू इलेक्ट्रिक 4 व्हीलर - 84 महीने

    ·         नया इलेक्ट्रिक टू व्हीलर - 36 महीने (टाई-अप के तहत 60 महीने)


    Union Bank Green Miles Loan
    Union Bank EV Loan


    यूनियन बैंक से ऋण के लिए आवेदन कैसे करें How to Apply for Green Miles Loan?

    यूनियन बैंक के ग्रीन माइल्‍स लोन ऑनलाइन के आधिकारिक साइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं

    FAQ

     क्‍या इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने के लिए बैंक ऋण देते है?

    उत्‍तरभारत के कई बैंक इलेक्ट्रिक वाहन (कार) खरीदने के लिए ऋण देते हैं।

     

    क्‍या इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए कार लोन पर ब्‍याज दर अलग होते हैं?

    उत्‍तरइलेक्ट्रिक वाहन खरीदने के लिए अधिकांश बैंक समान ब्‍याज लोन देते हैं, लेकिन कुछ बैंक जैसे एसबीआई, एक्सिस बैंक त‍था यूनियन बैंक ईवी के खरीद पर ब्‍याज दर में कुछ छूट देते हैं।

     क्‍या इलेक्ट्रिक वाहनों को लाइसेंस प्‍लेट प्राप्‍त करने की आवश्‍यकता होती है?

    उत्‍तरइलेक्ट्रिक वाहनों को अपने वाहन को आरटीओ में पंजीकृत कराना और लाइसेंस प्‍लेट प्राप्‍त करना जरूरी होती है।

     इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने के लिए कितना कार ऋण मिल सकता है?

    उत्‍तरहाँ, इलेक्ट्रिक वाहन लोन भी वाहन की ऑन-लाइन कीमत का 90% तक मिल सकता है।

     धारा 80EEB के तहत टैक्‍स में कितने रुपये की छूट मिलती है?

    उत्‍तरआयकर कानून के अनुसार यदि कोई ग्राहक ईवी वाहन खरीदना चाहता है तो उसे आयकर की धारा 80EEB तहत 1.5 लाख रुपए की छूट का लाभ मिल सकता है।

    एक टिप्पणी भेजें

    3 टिप्पणियाँ

    Thanks for comments