इलेक्ट्रिक वाहन खरीदना है, पहले जानिए ईवी इंश्योरेंस
के बारे में What Is EV Insurance in Hindi?
हैलो दोस्तो, पेट्रोल-डीजल वाहनों की तुलना में इलेक्ट्रिक वाहनों के फीचर अधिक होते हैं, इसलिए ये महंगे वाहन होते हैं। इसे खरीदते समय बहुत सावधानी बरतनी पड़ती है। इससे भी ज्यादा इसके बीमा कराने में ध्यान देने की जरूरत होती है। यदि आप इलेक्ट्रिक वाहन खरीदना चाहते हैं तो इसके साथ ही ईवी इंश्योरेंस के विषय में जान लीजिए, ताकि बाद में किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं हो। ये हैं इनके समझने के कुछ टिप्स।
- भारत में इलेक्ट्रिक वाहन इंश्योरेंस क्या है? What is EV insurance in India?
- इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए बीमा क्यों जरूरी है? Why is EV Insurance Necessary
- इलेक्ट्रिक वाहन के इन्श्योरेंस में क्या–क्या कवर होते है? Coverage in EV Insurance
- देश में ईवी इंश्योरेंस योजनाएँ EV Insurance Plannings in India
- व्यापक मोटर बीमा पॉलिसी (Comprehensive Motor Insurance Policy)
- व्यापक बीमा पॉलिसी में क्या–क्या शामिल होते हैं?
- ईवी इंश्योरेंस में बैटरी की कवरेज आवश्यक है Battery Coverage is most important
- इंस्योर्ड डिक्लेयर्ड वैल्यू (Insured Declare Value-IDV) को समझे
- क्लेम सेट्लमेंट रेश्यो (Claim Settlement Ratio) को बारीकी से समझें
भारत में इलेक्ट्रिक वाहन इंश्योरेंस क्या है? What is EV insurance in India?
इलेक्ट्रिक
वाहनों के लिए बीमा क्यों जरूरी है? Why is EV Insurance Necessary
![]() |
Electric Insurance |
इलेक्ट्रिक वाहन के इन्श्योरेंस में क्या–क्या
कवर होते है?
Coverage in EV Insurance
देश में ईवी इंश्योरेंस योजनाएँ EV Insurance Plannings in India
भारत में मुख्य
रूप से दो तरह की इंश्योरेंस पॉलिसियाँ उपलब्ध हैं:▬ पहला▬देश के मोटर वाहन अधिनियम, 1988 में अनुसार तृतीय-पक्ष कार बीमा
पॉलिसी के साथ अपने इलेक्ट्रिक वाहन का बीमा कराना आवश्यक है। इस अधिनियम के माध्यम
से आप तीसरे पक्ष की चोट या आपके वाहन से इनकी संपत्ति को नुकसान के कारण होने
वाली देनदारियों के खिलाफ इंश्योर्ड हो जाएंगे। लेकिन आपके वाहन इस पॉलिसी के अन्तर्गत
कवर नहीं होते हैं।
दूसरा▬व्यापक मोटर बीमा पॉलिसी (Comprehensive Motor Insurance Policy) इस पॉलिसी में थर्ड-पार्टी
तथा ओन-डैमेज कवर दोनों आता है। चलिए विस्तार से जानते हैं व्यापक मोटर बीमा
पॉलिसी (Comprehensive
Motor Insurance Policy) क्या है?
व्यापक मोटर बीमा पॉलिसी (Comprehensive Motor Insurance Policy)
जिस पॉलिसी के
अन्तर्गत वाहन और तीसरे पक्ष दोनों को आकस्मिक क्षति होने पर जो भुगतान होती है
उसे व्यापक मोटर बीमा पॉलिसी कहते हैं। यह एक व्यापक पैकेज नीति तथा एक तृतीय
पक्ष देयता नीति के रूप में उपलब्ध है।
किसी भी दुर्घटना के लिए बीमा कंपनी उसकी मरम्मत के लिए किए गये दावे का निपटान
करने के लिए उत्तरदायी होती है, जब तक कि यह मृत्यु की स्थिति में मुआवजा न हो।
इसके अन्तर्गत सड़क दुर्घटना के कारण मृत्यु में किसी व्यक्ति के नामांकित व्यक्ति
को एमएसीटी द्वारा क्षतिपूर्ति की जाएगी। व्यापक कवर वह अधिकतम कवर होता है जिसे
कोई अपने वाहन के लिए खरीद सकता है।
![]() |
कंप्रेसिव मोटर बीमा |
व्यापक बीमा पॉलिसी में क्या–क्या शामिल होते हैं?
व्यापक
बीमा पॉलिसी में नौ आइटम्स शामिल होते हैं, जो निम्नलिखित हैं –
1. दुर्घटनात्मक
क्षति (Accidental Damage) – जब कोई दुर्घटना
होती है ऐसी स्थिति में वाहन को कोई नुकसान हो जाती है, तो यह बीमा पॉलिसी इसे कवर
करेगी।
2. आग से क्षति (Fire Damage) – यदि आपके वाहन में आग लग जाती है तो यह मोटर बीमा पॉलिसी इससे होने वाली
क्षति को कवर करेगी।
3. वाहन चोरी
(कार चोरी) (Car Theft) – कार की चोरी हो जाने
पर मोटर बीमाकर्ता कार के वर्तमान बाजार मूल्य (आईडीवी) IDV) के साथ क्षतिपूर्ति करेगा।
4. प्राकृतिक
आपदाओं से क्षति (Damages due to Natural Calamities) – प्राकृतिक आपदा जैसे चक्रवात, बाढ़, भूकंप, भूस्खलन आदि में यदि आपकी
कार को आंशिक रूप से या पूरी तरह से नुकसान हो गया हो तो यह बीमा नुकसान को कवर करती
है।
5. तृतीय पक्ष के नुकसान (Third-Party losses) – यह बीमा पॉलिसी कार के कारण होने वाले किसी भी तीसरे पक्ष के नुकसान या
नुकसान को कवर करेगा, जिसमें संपत्ति को नुकसान, शारीरिक चोट या तीसरे पक्ष के व्यक्ति
की मृत्यु शामिल हो।
6. मानव द्वारा क्षति (Damage due to Manmade Hazard) – अगर आपके वाहन या कार मनुष्य द्वारा निर्मित खतरों जैसे-हमले, आतंकवादी
गतिविधियाँ, दंगे से आंशिक या पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो जाती है तो यह पॉलिसी
इसे कवर करेगी।
7. बर्बरता (Vandalism) -
बर्बरता के कारण आपका वाहन या कार क्षतिग्रस्त हो
जाता है तो या पॉलिसी मरम्मत कराएगी या नुकसान के लिए भुगतान करेगी।
8. इन-ट्रांजिट
कार डैमेज (In-transit Car Damage) – यदि आपकी कार
सड़क या हवाई मार्ग से ले जाते समय क्षतिग्रस्त हो जाती है तो आपका मोटर
बीमाकर्ता इस कार पॉलिसी के तहत इसकी मरम्मत के लिए भुगतान करेगा।
9. व्यक्तिगत
दुर्घटना चोट अथवा मृत्यु (Personal Accidental Injuries or
Death) – यह व्यापक बीमा पॉलिसी सिर्फ वाहन के नुकसान को
ही कवर नहीं करती है बल्कि दुर्घटना में व्यक्ति को घायल होने या मरने के मामले
को भी कवर करती है।
ईवी इंश्योरेंस में बैटरी की कवरेज आवश्यक है Battery Coverage is most important
किसी भी ईवी
वाहन की बैटरी उसका सबसे महत्वपूर्ण पार्ट होता है। इसलिए इलेक्ट्रिक वाहन कंपनी
अपनी बैटरी पर आमतौर पर 8 से 10 साल की वारंटी देती हैं लेकिन यह बैटरी समय से
पहले खराब हो जाती है तो कम्प्रीहेन्सिव मोटर बीमा के अन्तर्गत इसे चेंज किया जा
सकता है। अत: यह सुनिश्चित होना चाहिए कि बीमा में बैटरी कवर हो।
![]() |
बैटरी कवरेज |
इंस्योर्ड
डिक्लेयर्ड वैल्यू (Insured Declare Value-IDV) को समझे
इंस्योर्ड डिक्लेयर्ड वैल्यू एक तरह की कीमत होती जो इंश्योरेंस कंपनी आपके वाहन के लिए तय करती है। इसी कीमत के आधार पर इंश्योरेंस कंपनी उस वाहन की बीमा करती है। आईडीवी जितना ज्यादा होगा उसका प्रीमियम भी उतना ही होगा। चूँकि इलेक्ट्रिक वाहन महंगे होते हैं इसलिए कोई हादसा होने पर आपको इसके पूरा कवरेज मिले इसके लिए ज्यादा आईडीवी वाली पॉलिसी लेनी चाहिए।
क्लेम सेट्लमेंट रेश्यो (Claim Settlement Ratio) को बारीकी से समझें
जब आप इंश्योरेंस कराने जाएं तो आपको पता कर लेना चाहिए कि जिस कंपनी से इंश्योरंस
ले रहे हैं, वह क्लेम करने पर पैसा आपको देती भी है कि नहीं। पैसा देती भी है तो
पूरा पैसा का भुगतान करती है या कम पैसा देती है। यह जानकारी बहुत जरूरी है। इसलिए
ऐसी कंपनी से बीमा कराएं जिसका क्लेम सेट्लमेंट रेश्यो ठीक हो, उसमें कोई अड़चन
न हो।
0 टिप्पणियाँ
Thanks for comments