Ticker

6/recent/ticker-posts

कार से छोटी, बाइक से बड़ी निंबस वन An Amazing Nimbus One EV

 

विश्‍व की एक अनोखी गाड़ी निंबस वन जो पार्ट कार, पार्ट स्‍कूटर है An Amazing Nimbus One EV

अमेरिका के निंबस कंपनी एक ऐसी नई गाड़ी निकाली है जिसे देखकर आप चकित हो जाएंगे और मन में एक सवाल होगा कि यह कार है या मोटरसा‍इकिल। इस गाड़ी का नाम है निंबस वन’ Nimbus One। पर्यावरण के अनुकूल वाली इस निंबस वन’ Nimbus One का फोटो देखकर ही इसे खरीदने की लालसा जग जाएगी। वारिश हो रही है, रोड पर ट्रैफिक बहुत है और आपको मार्केट से किराने का सामान लाना है तो बाइक के जगह निंबस वन प्रयोग किजिए। तो आइए जानते हैं इसके लुक Look, फीचर्स Features, डिजाइन Design, कीमत Price, रेंज तथा बुकिंग Range and Booking System के बारे में।


निंबस वन का ऑवरव्‍यू An Overview of Nimbus One

 मार्केट में आनेवाली प्रोटोटाइप गाड़ी निंबस वन’ Nimbus One देखने में छोटा होगा और इसमें कार जैसी सुविधा होगी तथा बाइक का आनंद मिलेगा। अन्‍य कारों की अपेक्षा बहुत ही कम जगह घेरने वाली यह ईवी 2.75 फीट चौड़ी और 7.5 फीट लंबी होगी। इसे हेवी ट्रैफिक वाले सड़कों पर बहुत ही आसानी से चला सकते हैं क्‍योंकि यह कम्‍पैक्‍ट कार से चार गुना छोटी है। इसमें आगे दो चक्‍के तथा पीछे एक चक्‍का होता है। ड्राइवर के आलावा पीछे वाली सीट पर एक अन्‍य व्‍यक्ति भी बैठ सकता है इसके साथ ही इसमें सामान रखने की भी सुविधा है। कार लाइसेंस वाला कोई भी व्‍यक्ति इसे बिना हेलमेट पहने चला सकता है। अमेरिका में निंबस वन’ Nimbus One को Auto cycle कहा जाता है।

Three Wheelers Nimbus One
Nimbus One EV


 निंबस वन की कुछ खुबियाँ Some Merits in Nimbus One

 सबसे बड़ी बात है कि निंबस वन की बैटरी 9KWh की है जिसे घर पर ले जाकर भी चार्ज किया जा सकता है। एक बार चार्ज करने पर यह 149 किलोमीटर दौड़ सकती है। इसे बैटरी लेवल 2 चार्जर पर 1.2 घंटे में और घरेलू बिजली पर इसे 5.4 घंटे में चार्ज किया जा सकता है।

 निंबस वन के फीचर्स The Key Features of Nimbus One

 इस ईवी में एक डिस्‍प्‍ले स्‍क्रीन, पावर विंडो, व्‍लूटूथ से जुड़े स्‍पीकर, एक तेज फोन चार्जर, हीटिंग तथा वैकल्पिक एयर कंडीशनिंग इसके शानदार फीचर में शामिल है। इसके आगे एक सेंसर दिया हुआ है जिससे किसी प्रकार के टक्‍कर की स्थिति में चेतावनी मिल सके।  

 निंबस वन की डिलीवरी 2023 से Delivery from the Next Year

 चुँकि निंबस वन की डिलीवरी अगले साल से होगी लेकिन इस ईवी के लिए प्री-ऑर्डर शुरू हो गए हैं। निंबस कंपनी प्रति ऑर्डर के लिए 7,769 भारतीय रुपए अथवा 100 डॉलर डाउन पेमेंट ले रही है। यदि आपको यह एकमुश्‍त खरीदना है तो इसकी कीमत लगभग US Dollar 9,980 यानी भारतीय रुपए 7,75,441 होगी। कंपनी के अनुसार 2023 की तीसरी तिमाही में पहली डिलीवरी हो सकती है।

 

Nimbus One Three Wheelers
Nimbus One EV

निंबस वन ईवी स्‍मार्ट कारों से भिन्‍न है Nimbus One differs from a Smart Car

 निंबस वन एक स्‍मार्ट कारों से बिल्‍कुल अलग होगा, क्‍योंकि एक कार की चौड़ाई से आधे से भी कम हैं। हस कारण निंबस वन शहरी रोड पर बहुत ही तेजी से चल सकते हैं। इस ईवी को कहीं भी खड़ा कर सकते है। इसमें कोई परेशानी नहीं होगी। जबकि कार को व्‍यस्‍त शहरों में कहीं भी खड़ा नहीं कर सकते हैं।

 निंबस वन ईवी की सुरक्षा विशेषताएँ The Safety Feature in Nimbus One EV

इसमें निंबस बैलेंस के अलावा एक फ्रंटल एयरबैग मिलता है। साथ ही एडीएएस (An Advanced Driver Assist System) की भी व्‍यवस्‍था है जो  Automated Emergency Braking and Lane Departure Warning देता है। एबीएस, ट्रेक्‍शन कंट्रोल, एक फ्रॉन्‍टल क्रम्‍बल जोन के साथ इसमें संयुक्‍त ब्रकिंग और एक ऊच्‍च शक्ति के स्‍टील तथा एल्‍यूमिनियम‍  मिश्र धातु का स्‍ट्रक्‍चर होता है। कंपनी का कहती है कि हम आवर-द-एयर अपडेट प्रदान करेंगे जिससे समयानुसार वाहन की सुरक्षा में सुधार होता जाएगा। भविष्‍य में किसी तरह की क्षति नहीं हो इसलिए कई एडीएएस सेंसर भी मॉड्यूलर होने के लिए डिजाइन किए गए हैं।

Nimbus One EV
EV Nimbus One


 निंबस वन ईवी की गारंटी

 निंबस वन की बैटरी पर 5 साल की अनलिमिटेड माइलेज की वारंटी होगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ