Ticker

6/recent/ticker-posts

फेम इंडिया योजना क्‍या है? What is FAME India Scheme?, In Hindi

 

फेम इंडिया योजना क्‍या है? What is FAME India Scheme?, In Hindi

 भारत में आज लगभग 130 करोड़ लोग रहते हैं। ये लोग मोटर वाहनों का सबसे ज्‍यादा पयोग करते हैं। जिन वाहनों का प्रयोग होता है उनमें सबसे अधिक पेट्रोल और डीजल से चलते हैं। इनसे जो प्रदूषण वातावरण में फैलता है उससे प्रतिवर्ष लाखों लोगों की मौत हो जाती है। इन प्रदूषक गैसों में सल्‍फर ऑक्‍साइड SOx, कार्बन मोनो ऑक्‍साइड CO, नाइट्रोजन ऑक्‍साइड NOx, सस्‍पेंडेड पार्टिकुलेट मैटर SPM आदि होते हैं। ये स्‍वास्‍थ्‍य के लिए बहुत ही खतरनाक होते हैं। खासकर देश के बहुत बड़े शहरों में लोगों को साँस लेने में काफी कठिनाई होती है। इन्‍हीं सब परिस्थितियों को देखते हुए भारत सरकार ने परंपरागत इंधन जैसे पेट्रोल-डीजल वाले वाहनों के स्‍थान पर इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए कई योजनाएँ बनाई है। इन्‍ही योजनाओं में एक फेम इंडिया योजना है। आइए इसके बारे में विस्‍तार से जानें।


     फेम इंडिया योजनाएक परिचय FAME India Scheme ▬An Introduction  

    यह योजना-2015 में शुरू हुई। देश के सभी वाहनों को इलेक्ट्रिक वाहनों में 2030 तक परिवर्तित करने के लक्ष्‍य को हासिल करने के लिए सरकार ने यह योजना शुरू किया है। इस योजना को फेम (FAME) कहा जाता है। अगर इसे विस्‍तार से समझे तो इसे FAME (Faster Adoption and Manufacturing of Electric Vehicles in India) कहते हैं। फेम इंडिया योजना के दो चरण हैं।

    FAME India Scheme
    FAME India


     फेम इंडिया योजना-1  FAME India Scheme-1

     फेम इंडिया के प्रथम चरण की शुरूआत 2015 में नेशनल मिशन ऑन इलेक्ट्रिक मोबिलिटी इन 2011 एवं नेशनल इलेक्ट्रिक मोबिलिटी मिशन प्‍लान 2020 के तहत हुआ। इस योजना का उद्देश्‍य किफायती, विश्‍वसनीय एवं कुशल इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड वाहनों को प्रोत्‍साहित करना है। योजना के पहले चरण को शुरू में 1 अप्रैल, 2015 से शुरू होने वाले वर्षों की अवधि के लिए अनुमोदित किया गया। इस योजना को समय-समय पर बढ़ाया गया। इसका अंतिम विस्‍तार 31 मार्च 2019 तक की अवधि के लिए था। यह डिमांड-इन्‍सेटिव-डिस्‍बर्समेंट-मैकेनिज्‍म के फ्रेमवर्क के तहत है। प्रत्‍येक श्रेणी के वाहन जैसे माइल्‍ड हाइब्रिड, स्‍ट्रांग हाइब्रिड, प्‍लग-इन हाइब्रिड और प्‍योर इलेक्ट्रिक टेक्‍नोलॉजी और बैटरी स्‍पेसिफिकेशन के लिए प्रोत्‍साहन राशि निर्धारित की गई थी। इसे भारी उद्योग विभाग के तहत राष्‍ट्रीय मोटर वाहन बोर्ड द्वारा कार्यान्वित और मॉनिटर किया जाता है।

     पोर्टल लॉन्‍च A Portal

    इस योजना में पारदर्शिता हो तथा इस पर प्रभावी रूप से निगरानी के साथ काम हो इसके लिए फेम इंडिया FAME India पोर्टल लॉन्‍च किया गया (http//fame-india.gov.in/index.aspx) इस ऑनलाइन पोर्टल पर फेम इंडिया के सभी प्रक्रियाओं को डिजिटलाइज कर दिया। वर्तमान में इस योजना के तहत  सभी श्रेणी के वाहनों के 30 मूल उपकरण निर्माता (ओईएम OEM), 137 मॉडल पंजीकृत किये गये हैं। अब त‍क 2.8  लाख वाहनों के लिए वितरित कुल प्रोत्‍साहन राशि लगभग 359 करोड़ रुपये है। राज्‍यवार निस्‍पादन को पोर्टल के डैशबोर्ड पर प्रदर्शित किया जाता है। इस योजना के तहत बेचे गये ई-वाहनों के दूरगामी लाभ को भी दिखाया जाता है।

    FAME India Portal Launch
    FAME India Portal


     विद्युतीकरण के परिणाम The Outcome of Electrification

    विद्युतीकरण होने से जो ईंधन की बचत हुई वह लगभग 50 मिलियन लीटर है। प्रतिदिन ईंधन की बचत लगभग 52,700 लीटर है। प्रतिदिन कार्बन डाइ-ऑक्‍साइड CO2 की कमी लगभग 129 मिलियन किलोग्राम है। इसके तहत निगरानी तथा प्रबंधन के उद्देश्‍य से अंतर्निहित एमआईएस रिपोर्ट भी उपलब्‍ध कराई जाती है।

     फेम इंडिया योजना-1 की विशेषताएँ Features of FAME India Scheme-1

    पहले चरण में चार प्रमुख क्षेत्रों पर ध्‍यान केन्द्रित किया गया है, ये हैं मांग सृजन (Demand Creation), प्रौद्योगिकी विकास (Technology Platform), पायलट परियोजनाएँ (Pilot Projects), चार्जिंग इन्‍फ्रास्‍ट्रक्‍चर  (Charging Infrastructure) । पहले चरण में भारत सरकार द्वारा 425 चार्जिंग स्‍टेशनों की स्‍थापना की गई। पहले चरण को संचालित करने के लिए 895 करोड़ रुपये आबंटित किये गये। इसमें लगभग 2.8 लाख इलेक्ट्रिक वाहनों के इन्‍फ्रास्‍ट्रक्‍चर को प्रोत्‍साहित करने के लिए 359 करोड़ की राशि खर्च की गई।


    FAME India Scheme चार प्रमुख क्षेत्र
    FAME India चार प्रमुख क्षेत्र 


     फेम इंडिया योजना-2 FAME India Scheme-2

     फेम इंडिया योजना का पहला चरण 2015 में शुरू होकर 31 मार्च 2019 तक चला। इस योजना का दूसरा चरण अप्रैल 2019 में शुरू हुआ तथा 31 मार्च 2022 तक रहा। अब यह दूसरे चरण की योजना 31 मार्च 2024 तक लागू रहेगी।

     2022 के बजट में फेम इंडिया योजना FAME India in the Budget of 2022

     भारत सरकार ने फेम इंडिया योजना के दूसरे चरण में 10,000 करोड़ रुपये के परिव्‍यय की मंजूरी दी थी। इसमें कुल बजटीय सहायता में से लगभग 86% निधि को इलेक्ट्रिक वाहनों के मांग को प्रोत्‍साहन देने के लिए आबंटित किया गया है ताकि देश में इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग पैदा की जा सके। अब तक 818 करोड़ रुपये व्‍यय हो चुके हैं, बाकि राशि को आगामी तीन सालों के लिए तीन चरणों में बाँटा गया है जो 1839 करोड़ रुपये, 2022-23 के लिए 3775 करोड़ रुपये और 2023-24 के लिए 3514 करोड़ रुपये है।

    फेम इंडिया-2 का लक्ष्‍य Aims of FAME India Scheme-2

     इस चरण का लक्ष्‍य 7000 ई-बसों, 5 लाख ई-थ्री व्‍हीलर, 66000 ई-फोर व्‍हीलर पैसेंजर कारों (स्‍ट्रॉन्‍ग हाइब्रिड) तथा 10 लाख ई-टू व्‍हीलर की मांग पैदा करना है। इस योजना के तहत सिर्फ उन्‍नत बैटरी और पंजीकृत वाहनों को ही प्रोत्‍साहन दिया जाएगा। लोगों के लिए किफायती तथा पर्यावरण के अनुकूल सार्वजनिक परिवहन विकल्‍प प्रदान करने पर अधिक बल देने के साथ यह योजना मुख्‍य रूप से सार्वजनिक परिवहन के लिए उपयोग किए जानेवाले वाहनों या ई-थ्री व्‍हीलर, ई-फोर व्‍हीलर तथा ई-बस सेक्‍टरों में व्‍यापारिक उद्देश्‍यों के लिए पंजीकृत वाहनों पर लागू होगी। इस योजना में निजी पंजीकृत ई-टू व्‍हीलर भी शामिल है।

     सरकार द्वारा फेम इंडिया योजना के दूसरे चरण के तहत महाराष्‍ट्र, गोवा, गुजरात तथा चडीगढ़ राज्‍यों में 670 इलेक्ट्रिक बसों और मध्‍य प्रदेश, तमिलनाडु, केरल, गुजरात तथा पोर्ट ब्‍लेयर में 241 चार्जिंग स्‍टेशनों की मंजूरी दी गई ।

    फेम इंडिया योजना-2 की मुख्‍य विशेषताएँ Key Features of FAME India Scheme-2

    1.  साझा परिवहन शामिल वाले सार्वजनिक परिवहन के विद्युतीकरण पर जोर देना।
    1.   सब्सिडी से लगभग 7000 ई-बसों, 5 लाख ई-थ्री व्‍हीलर, 55000 ई-फोर पैसेंजर कारों और 10 लाख ई-टू व्‍हीलर को सहायता देना है।
    1.  उन वाहनों को प्रोत्‍साहन दिया जाएगा जो लिथियम-आयन बैटरी जैसे उन्‍न्‍त बैटरी से सुसज्जित हो। साथ ही उन्‍नत टेक्‍नोलॉजी को बढ़ावा दिया जाएगा।
    1.    फेम इंडिया के दूसरे चरण में चार्जिंग इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर की स्‍थापना का प्रस्‍ताव है। देश भर मेट्रो तथा स्‍मार्ट शहरों एवं पहाड़ी राज्‍यों के शहरों में लगभग 2700 चार्जिंग स्‍टेशन खोले जाएंगे।
    1. .   प्रमुख राजमार्गों पर चार्जिंग स्‍टेशनों की स्‍थापना का भी प्रस्‍ताव है। कुछ राजमार्गों पर सड़क के दोनों ओर लगभग 25 किलोमीटर के अंतराल पर चार्जिंग स्‍टेशन खोले जाएंगे।
    1.   दूसरे चरण में हाइब्रिड तथा इलेक्ट्रिक तकनीक जैसे माइल्‍ड हाइब्रिड, स्‍ट्रॉन्‍ग हाइब्रिड, प्‍लग इन हाइब्रिड और बैटरी इलेक्ट्रिक वाहन शामिल हैं।

     

    नए चार्जिंग स्‍टेशनों की स्‍थापना Setting up New Charging Stations

    फेम इंडिया के दूसरे चरण 2022 के तहत नए इलेक्ट्रिक वाहनों की खरीद पर सब्सिडी ही जाती है तथा सरकार ने 350 नए चार्जिंग स्‍टेशन दिल्‍ली, लखनऊ, चंडीगढ़, बैंगलोर और जयपुर में स्‍थापित किया। दूसरे चरण के तहत देश के 68 शहरों में कुल 2877 चार्जिंग स्‍टेशन बनाने का काम चल रहा है, जिसमें सरकार के अनुसार 500 करोड़ रुपये की लागत आएगी। इसी योजना के तहत 9 जुलाई तक 3,61,000 वाहन खरीदे गये जिसके लिए सरकार ने 600 करोड़ की सब्सिडी प्रदान की थी। ई-टू व्‍हीलर के लिए सब्सिडी राशि को बढ़ाकर 10,000 KWH से 15,000 KWH कर दिया गया।

    FAME  India Scheme Charging Stations
    Charging Station


     फेम इंडिया योजना-2 के लिए आवेदन कैसे करें How to apply for FAME India Scheme-2

     आवेदक को Department of Heavy Industries, Ministry of Heavy Industries, and Public enterprises के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है। दिए गए लिंक पर क्लिक कर होमपेज खोलना है। इसके बाद फेम इंडिया-2 विकल्‍प पर क्लिक करना है। अब आवेदन पत्र के साथ एक नया पेज दिखाई देता है। फॉर्म में सभी विवरण भरें। संबंधित विभाग द्वारा आवेदन जमा करने की सभी प्रक्रिया दिया रहता है उसके अनुसार आगे बढ़ें। 

     फेम इंडिया योजना-2 के डिपॉजिटरी कैसे देखें How to view FAME India Scheme-2 Depository

     आवेदक Department of Heavy Industries, Ministry of Heavy Industries, and Public enterprises के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर होमपेज में फेम इंडिया योजना-2 डिपॉजिटरी विकल्‍प के दिए गए लिंक पर क्लिक करें। क्लिक करते ही आपके सामने दस्‍तावेज के नाम, दस्‍तावेज की तिथि तथा डाउनलोड का प्रारूप की सूची आएगी।

    फेम इंडिया योजना-2022 के ओईएम प्री रजिस्‍ट्रेशन कैसे करें How to do OEM Pre Registration of FAME India Scheme 2022

    आवेदक को Department of Heavy Industries, Ministry of Heavy Industries, and Public enterprises के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है। होमपेज खुलेगा और ओईएम पर क्लिक करें। एक नया पेज आएगा इसपर अपना युजरनेम, पासवर्ड एवं कैप्‍चा कोड भरकर लॉगइन पर क्लिक करें। इसके बाद प्री-रजिस्‍ट्रेशन पर क्लिक करें। एक नया पेज आएगा, इसपर सभी आवश्‍यक जानकारी भरें और सभी आवश्‍यक कागजात अपलोड करें तथा सबमिट पर क्लिक करें। इस तरह आप प्री-रजिस्‍ट्रेशन कर पाएंगे।

     फेम इंडिया योजना-2 के तहत सब्सिडी Subsidy under FAME India Scheme-2

     सरकार ने फेम इंडिया योजना-2 में इलेक्ट्रिक वाहनों को प्रात्‍साहित करने के लिए सब्सिडी देने का प्रावधान किया है। यह इलेक्ट्रिक वाहन के ग्राहकों को अग्रिम मूल्‍य में कमी के रूप में दिया जाने वाला एक तरह का लाभ होता है। सब्सिडी के तौर पर वाहन की एक्‍स-शोरूम कीमत का 40 प्रतिशत मिलता है या भार‍तीय रुपये 15,000 प्रति KWH बैटरी क्षमता मिलते हैं। जहाँ तक इसके पात्रता का सवाल है तो कोई भी ग्राहक जिसके पास एक वैध पहचान प्रमाण है तथा जिसने इलेक्ट्रिक टू-व्‍हीलर के लिए पहले कभी फेम इंडिया योजना-2 सब्सिडी का दावा नहीं किया है।

    FAME India Subsidy
    FAME India Subsidy


     

    FAQ

    क्‍या अभी फेम इंडिया योजना-2 के तहत सब्सिडी मिलती है?

    हाँ, सरकार ने फेम-2 योजना को 31 मार्च, 2024 तक बढ़ा दिया है।

     क्‍या फेम इन्‍सेन्टिव पूरे देश में लागू है?

    फिलहाल पूरे देश में लागू नहीं है। अभी यह कुछ स्‍मार्ट सिटी तथा दिल्‍ली एनसीआर में लागू है

     फेम का पूरा नाम क्‍या है?

    फेम का पूरा नाम  Faster Adoption and Manufacturing of Electric Vehicles (FAME)। यह योजना-2015 को नेशनल इलेक्ट्रिक मोबिलिटी मिशन के तहत लॉन्‍च किया गया।

     फेम सब्सिडी किसे मिलता है?

    इलेक्ट्रिक वाहनों के निर्माताओं और इस तरह के वाहनों को उपलब्‍ध कराने वाले विक्रेताओं को सब्सिडी के रूप में इन्‍सेन्टिव मिलता है।

    एक टिप्पणी भेजें

    0 टिप्पणियाँ