फेम इंडिया योजना क्या है? What is FAME India Scheme?, In Hindi
फेम इंडिया योजना▬एक
परिचय FAME India Scheme ▬An Introduction
यह
योजना-2015 में शुरू हुई। देश के सभी वाहनों को इलेक्ट्रिक वाहनों में 2030 तक
परिवर्तित करने के लक्ष्य को हासिल करने के लिए सरकार ने यह योजना शुरू किया है।
इस योजना को फेम (FAME) कहा जाता है। अगर इसे विस्तार से समझे तो इसे FAME (Faster Adoption and Manufacturing of Electric Vehicles in India) कहते हैं। फेम इंडिया योजना के दो चरण हैं।
फेम इंडिया योजना-1 FAME India
Scheme-1
पोर्टल लॉन्च A Portal
इस
योजना में पारदर्शिता हो तथा इस पर प्रभावी रूप से निगरानी के साथ काम हो इसके लिए
फेम इंडिया FAME India पोर्टल लॉन्च किया गया (http//fame-india.gov.in/index.aspx)। इस ऑनलाइन पोर्टल पर फेम
इंडिया के सभी प्रक्रियाओं को डिजिटलाइज कर दिया। वर्तमान में इस योजना के
तहत सभी श्रेणी के वाहनों के 30 मूल उपकरण
निर्माता (ओईएम OEM), 137 मॉडल पंजीकृत किये गये हैं। अब तक 2.8 लाख वाहनों के लिए वितरित कुल प्रोत्साहन राशि
लगभग 359 करोड़ रुपये है। राज्यवार निस्पादन को पोर्टल के डैशबोर्ड पर प्रदर्शित
किया जाता है। इस योजना के तहत बेचे गये ई-वाहनों के दूरगामी लाभ को भी दिखाया
जाता है।
FAME India Portal |
विद्युतीकरण के परिणाम The Outcome of Electrification
विद्युतीकरण होने से जो ईंधन की बचत हुई वह लगभग 50 मिलियन लीटर है। प्रतिदिन ईंधन की बचत लगभग 52,700 लीटर है। प्रतिदिन कार्बन डाइ-ऑक्साइड CO2 की कमी लगभग 129 मिलियन किलोग्राम है। इसके तहत निगरानी तथा प्रबंधन के उद्देश्य से अंतर्निहित एमआईएस रिपोर्ट भी उपलब्ध कराई जाती है।
फेम इंडिया योजना-1 की विशेषताएँ Features of FAME India Scheme-1
पहले चरण में चार प्रमुख क्षेत्रों पर ध्यान
केन्द्रित किया गया है, ये हैं मांग सृजन (Demand Creation), प्रौद्योगिकी विकास (Technology Platform), पायलट परियोजनाएँ (Pilot Projects), चार्जिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर (Charging
Infrastructure) । पहले चरण में भारत सरकार द्वारा 425
चार्जिंग स्टेशनों की स्थापना की गई। पहले चरण को संचालित करने के लिए 895 करोड़
रुपये आबंटित किये गये। इसमें लगभग 2.8 लाख इलेक्ट्रिक वाहनों के इन्फ्रास्ट्रक्चर
को प्रोत्साहित करने के लिए 359 करोड़ की राशि खर्च की गई।
FAME India चार प्रमुख क्षेत्र |
फेम इंडिया योजना-2 FAME India Scheme-2
फेम इंडिया योजना का पहला चरण 2015 में शुरू होकर 31
मार्च 2019 तक चला। इस योजना का दूसरा चरण अप्रैल 2019 में शुरू हुआ तथा 31 मार्च
2022 तक रहा। अब यह दूसरे चरण की योजना 31 मार्च 2024 तक लागू रहेगी।
2022 के बजट में फेम
इंडिया योजना FAME India in the Budget of 2022
फेम इंडिया-2 का लक्ष्य Aims of FAME India Scheme-2
फेम इंडिया योजना-2 की मुख्य विशेषताएँ Key Features of FAME India Scheme-2
- सब्सिडी से लगभग 7000 ई-बसों, 5 लाख ई-थ्री व्हीलर, 55000 ई-फोर पैसेंजर कारों और 10 लाख ई-टू व्हीलर को सहायता देना है।
- उन वाहनों को प्रोत्साहन दिया जाएगा जो लिथियम-आयन बैटरी जैसे उन्न्त बैटरी से सुसज्जित हो। साथ ही उन्नत टेक्नोलॉजी को बढ़ावा दिया जाएगा।
- फेम इंडिया के दूसरे चरण में चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर की स्थापना का प्रस्ताव है। देश भर मेट्रो तथा स्मार्ट शहरों एवं पहाड़ी राज्यों के शहरों में लगभग 2700 चार्जिंग स्टेशन खोले जाएंगे।
- . प्रमुख राजमार्गों पर चार्जिंग स्टेशनों की स्थापना का भी प्रस्ताव है। कुछ राजमार्गों पर सड़क के दोनों ओर लगभग 25 किलोमीटर के अंतराल पर चार्जिंग स्टेशन खोले जाएंगे।
- दूसरे चरण में हाइब्रिड तथा इलेक्ट्रिक तकनीक जैसे माइल्ड हाइब्रिड, स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड, प्लग इन हाइब्रिड और बैटरी इलेक्ट्रिक वाहन शामिल हैं।
नए चार्जिंग स्टेशनों की स्थापना Setting up New Charging Stations
फेम इंडिया के
दूसरे चरण 2022 के तहत नए इलेक्ट्रिक वाहनों की खरीद पर सब्सिडी ही जाती है तथा
सरकार ने 350 नए चार्जिंग स्टेशन दिल्ली, लखनऊ, चंडीगढ़, बैंगलोर और जयपुर में स्थापित
किया। दूसरे चरण के तहत देश के 68 शहरों में कुल 2877 चार्जिंग स्टेशन बनाने का
काम चल रहा है, जिसमें सरकार के अनुसार 500 करोड़ रुपये की लागत आएगी। इसी योजना
के तहत 9 जुलाई तक 3,61,000 वाहन खरीदे गये जिसके लिए सरकार ने 600 करोड़ की
सब्सिडी प्रदान की थी। ई-टू व्हीलर के लिए सब्सिडी राशि को बढ़ाकर 10,000 KWH से 15,000 KWH कर दिया गया।
Charging Station |
फेम
इंडिया योजना-2 के लिए आवेदन कैसे करें How to apply for FAME
India Scheme-2
फेम
इंडिया योजना-2 के डिपॉजिटरी कैसे देखें How
to view FAME India Scheme-2 Depository
फेम इंडिया योजना-2022 के ओईएम प्री रजिस्ट्रेशन कैसे करें How to do OEM Pre Registration of FAME India Scheme 2022
आवेदक को Department of Heavy Industries, Ministry of Heavy Industries, and Public enterprises के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है। होमपेज खुलेगा और ओईएम पर क्लिक करें। एक नया पेज आएगा इसपर अपना युजरनेम, पासवर्ड एवं कैप्चा कोड भरकर लॉगइन पर क्लिक करें। इसके बाद प्री-रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें। एक नया पेज आएगा, इसपर सभी आवश्यक जानकारी भरें और सभी आवश्यक कागजात अपलोड करें तथा सबमिट पर क्लिक करें। इस तरह आप प्री-रजिस्ट्रेशन कर पाएंगे।
फेम
इंडिया योजना-2 के तहत सब्सिडी Subsidy under FAME India
Scheme-2
FAME India Subsidy |
FAQ
क्या अभी फेम इंडिया योजना-2 के तहत सब्सिडी मिलती है?
हाँ, सरकार ने फेम-2 योजना को 31 मार्च, 2024 तक बढ़ा दिया है।
फिलहाल पूरे देश में
लागू नहीं है। अभी यह कुछ स्मार्ट सिटी तथा दिल्ली एनसीआर में लागू है
फेम का
पूरा नाम Faster Adoption and
Manufacturing of Electric Vehicles (FAME)। यह योजना-2015 को नेशनल इलेक्ट्रिक
मोबिलिटी मिशन के तहत लॉन्च किया गया।
इलेक्ट्रिक
वाहनों के निर्माताओं और इस तरह के वाहनों को उपलब्ध कराने वाले विक्रेताओं को सब्सिडी
के रूप में इन्सेन्टिव मिलता है।
0 टिप्पणियाँ
Thanks for comments