सबसे
मजबूत 5 इलेक्ट्रिक साइकिल Top 5 strongest Electric Bicycles for
Every time in Hindi
1. हीरो लेक्ट्रो Renew 26T ▬ कीमत 46,000 रुपये
Hero Lectro Renew 26 T
यह साईकिल भारत की एक
प्रसिद्ध हिरो कंपनी के द्वारा बाजार में लाया गया हे। कंपनी की यह साईकिल हीरो
लेक्ट्रो Renew 26T एक खास एवं मजबूत
साईकिलों में एक है। इस साइकिल में 48 वोल्ट11.6Ah की
लिथियम-आयन बैटरी लगी होती है। इस बैटरी की वारंटी दो वर्ष की है। इसे आप चार या
पाँच घंटे में चार्ज कर सकते हैं। इसका रेंज 40 से 50 किलोमीटर है। इस साइकिल के
रिम में मोटे टायर्स लगे होते हैं। इसकी कीमत लगभग 46,000 रुपये हैं।
2. GoZero One ▬कीमत 32,999 रुपये
GoZero ब्रिटेन की एक मसहूर कंपनी है जो बाइक बनाती है। इस
कंपनी ने ही GoZero वन इलेक्ट्रिक साइकिल लॉन्च किया है। देखने में यह
साइकिल एक आम मॉडल की तरह है लेकिन इसके फीचर्स बहुत ही कमाल है। इस साइकिल में
एलसीडी डिस्प्ले, थ्रॉटल, वाटरप्रुफ कनेक्टर्स, पैडल असिस्ट सेंसर,
इंटीग्रेटेड कंट्रोलर, डिस्क ब्रेक, 250 वाट टॉर्क मोटर की सुविधा है। जहाँ तक
सेफ्टी की बात है तो इसमें डिस्क ब्रेक्स और क्रूज कंट्रोल दिये गये है।
इस GoZero One साइकिल
में 400Wh की लिथियम-आयन रिमूवेबल बैटरी है जो तीन से साढ़े तीन
घंटे में पूरा चार्ज हो जाती है। फुल चार्ज होने पर 60 किलोमीटर का रेंज देती है।
इसकी कीमत 32,999 रुपये है।
3. Hero Lectro Kinza ▬कीमत 23,990 रुपये
हिरो
लेक्ट्रो किन्जा साइकिल को भारत की एक प्रसिद्ध कंपनी हिरो ने बनाया है। यह हिरो
की एक बेहतरीन पेशकस है। इस साइकिल का अगला पहिया अलॉय सामग्री से बना है तथा
पिछला अलॉय और स्पोक सामग्री से निर्मित है। इस साइकिल से आप उबड़-खाबड़ रास्तों
पर भी आसानी से सवारी कर सकते हैं। इसका थ्रॉटल मोड का उपयोग कर इससे 25 किलोमीटर
प्रति घंटे की स्पीड पायी जा सकती है। इसमें 36V/2A इनपुट 230VAC बैटरी चार्जर लगा होता
है इस साइकिल में लिथियम-आयन 36V 5.8AH IP 67 प्रोटेक्शन बैटरी लगी
होती है। जिसे आप इसे 2 घंटे में फुल चार्ज कर सकते है। एक फुल चार्ज में यह
साइकिल 50 किलोमीटर का रेंज देती है। कंपनी के तरफ से हिरो लेक्ट्रा किन्जा पर 2
वर्ष की वारंटी मिलती है। यह दो कलर में आती है ब्लू तथा ब्लैक। इस इलेक्ट्रिक
साइकिल की कीमत 23,990 रुपये है।
4. Hero Lectro C6iE 700C 7S ▬ कीमत 39,174 रुपये
हिरो लेक्ट्रो की यह इलेक्ट्रिक
साइकिल बेहतरीन साइकिलों में एक है जो 700 मिमी के व्हील साइज में आती है। इसमें
फ्रंट सस्पेंशन होता है। इस इलेक्ट्रिक साइकिल में डिजिटल डिस्प्ले, पैडल असिस्टेंट
सेंसर सिस्टम तथा चार राइडिंग मोड होते हैं। इसमें 5.8
5.8 Ah क्षमता वाली लिथियम-आयन बैटरी
होती है, जिसकी वारंटी 2 वर्ष की होती है। इस इलेक्ट्रिक साइकिल का लुक स्पोर्टी
है।
एडजस्टेबल सीट तथा पावरफुल
रियर हब मोटर वाले इस इलेक्ट्रिक साइकिल की वारंटी 2 वर्ष की होती है। इसमें
थ्रॉटल (25 किलोमीटर प्रति घंटे पर), पेडलेक (90 प्रतिशत इलेक्ट्रिक असिस्ट),
क्रूज (6 किलोमीटर प्रति घंटा, बैटरी चालित) और पेडल मोड होते है। आप स्मार्ट
एलईडी कंट्रोलर से अपनी सुविधा अनुसार राइडिंग मोड चुन सकते हैं। इसका फ्रेम मजबूत
और चुस्त 6061 मिश्र धातु से बना होता है। इसमें एंटी स्किड पेडल, दोहरी डिस्क,
7 स्पिड गियर तथा 60 किलोमीटर का यात्रा निलंबन स्थिरता होती है। इसकी कीमत 39,174
रुपये है।
5. Hero Lectro Clix 26 T SS ▬कीमत 27,999
प्रसिद्ध
हिरो कंपनी ने एक सिंगल-स्पीड इलेक्ट्रिक साइकिल Hero Lectro Clix 26T SS लॉन्च किया है जो आम
सड़कों पर आसानी से चलायी जा सकती है। इसका फ्रेम का साइज 16-इंच होता है तथा इसका
फ्रंट फोर्क कठोर एयरोडायनैमिकली ब्लेड का उपयोग करके बनाया गया है। यह
इलेक्ट्रिक साइकिल सिंगल-स्पीड डिजाइन में आती है। यह Hero Lectro Clix 26
T SS इलेक्ट्रिक साइकिल दो
कलर में आती है▬भूरा और काला। इस इलेक्ट्रिक साइकिल को
हाई क्वालिटी वाले एल्यूमीनियम से बनायी गयी है। इसका डायमेंशन 2.84 X 2.35 X
2.29 सेमी है।
इस
Hero
Lectro Clix 26 T SS का टायर नायलॉन का 26
X 1.90 इंच तथा इसका ट्यूब भी इतने ही साइज का होता है। इसमें लिथियम-आयन 36V 5.8Ah (आईपी 67 सुरक्षा) की
बैटरी लाअर केस में इनबिल्ट होती है। इसके साथ 36V/2A input 230V AC का चार्जर आता है। इसकी
बैटरी 4 घंटे में फुल चार्ज होता है ओर एक फुल चार्ज पर यह इलेक्ट्रिक साइकिल 25
किलोमीटर दौड़ सकती है। इसकी कीमत 27,999 रुपये है।
0 टिप्पणियाँ
Thanks for comments