Ticker

6/recent/ticker-posts

सबसे सस्‍ती इलेक्ट्रिक कार जो 1 घंटे में हो जाती है चार्ज चलेगी 315 किमी

 

सबसे सस्‍ती इलेक्ट्रिक कार जो 1 घंटे में हो जाती है चार्ज चलेगी 315 किमी
 

त्‍योहारों का सीजन शुरू होने के साथ ही  देश के बहुत बड़ी कंपनी टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने  अपने कारों के सेगमेंट में एक और इलेक्ट्रिक मॉडल को पिछले 28 सितंबर 2022 रोज बुधवार को बाजार में उतारा है। इस हैचबैक कार का नाम टाटा टियागो ईवी Tata Tiago EV है। नेक्‍सन ईवी, नेक्‍सन ईवी मैक्‍स तथा टिगोर ईवी के बाद टाटा मोटर्स का यह चौथा ईवी मॉडल है। इसकी शुरुआती एक्‍स-शोरूम कीमत 8.49 लाख रुपये है। लेकिन कंपनी कहती है कि यह टाटा टियागो की इंट्रोडक्‍ट्री कीमत है तथा सिर्फ पहले 10 हजार बुकिंग के लिए मान्‍य है। यदि आपको इस दिवाली के सीजन पर एक किफायती कार लेना है तो टाटा टियागो ईवी आपके लिए  बेहतर विकल्‍प है। आइए अभी इस प्‍लगइनड्राइव  plugindrives blogspot.com  पर इसकी फर्स्‍ट लुक, स्‍पेसिफिकेशंस, इंटीरियर, एक्‍सटीरियर, फीचर्स, कलर तथा कीमत के बारे करीब से नजर डालते हैं।

     टाटा टियागो ईवी हाईलाइट्स Highlights of Tata Tiago EV

     देश की पहली प्रीमियम हैचबैक टाटा टियागो ईवी की बुकिंग 10 अक्‍टूबर 2022 से तथा इसकी डिलिवरी अगले साल जनवरी से शुरू होगी। यह ईवी वेरिएंट देश की सबसे सस्‍ती इलेक्ट्रिक कार होगी जो एक सिंगल चार्ज में 315 किलोमीटर की रेंज देगी। इस ईवी की लिथियन-आयन बैटरी को डीसी फास्‍ट चार्जर से 57 मिनट में 80 प्रतिशत चार्ज किया जा सकता है । आकर्षक लुक वाला टाटा टियागो ईवी की बाहरी डिजाइन अधिक प्रीमियम लगता है जिसमें ईवी के लिए एक स्‍पेशल नीले रंग के हाइलाइट्स दिए गए है। इस कार में स्‍पेशल ब्‍लू एक्‍सेंट दिए गए हैं। इसमें समान आकार का टचस्‍क्रीन, कनेक्‍टेड कार टेक, टायर प्रशर मॉनिटरिंग सिस्‍टम के अलावा पुश बटन स्‍टार्ट भी है। इसके साथ इसमें एक अलग रोटरी गियर सेलेक्‍टर, 8-स्‍पीकर हरमन ऑडियो सिस्‍टम, एड्रॉएड ऑटो तथा एप्‍पल कारप्‍ले के साथ क्‍लाइमेट कंट्रोल की सुविधा मिलती है।

    Tata Tiago EV
    Tata Tiago EV


    टाटा टियागो ईवी का एक्‍सटीरियर Tata Tiago EV Exterior

    इलेक्ट्रिक का टाटा टियागो ईवी का स्‍टाइल पेट्रोल संस्‍करण के समान दिखता है। इसके फ्रंट ग्रिल की जगह ईवी बैज वाला एक काला प्‍लास्टिक पैनल है जिसे फ्रंट फेंडर पर भी देखा जा सकता है। बंपर स्‍पोर्ट्स टाटा का सिग्‍नेचर ट्राईएरो पैटर्न तथा नोज भी ब्‍लू एक्‍सेंट टाटा ईवी सिग्‍नेचर को सपोर्ट करता है। इसका स्‍टील का पहिया है जो 14 इंच का है तथा इस पर व्‍हील कवर है। कार के पीछे की ओर ‘Tiago EV’ बैज होता है। इसका बाहरी डिजाइन आईसीई-संचालित है।

    इसमें प्रोजेक्‍टर हेडलैंप्‍स, कंट्रास्‍ट रूफ, रेन-सेंसिंग वाइपर, ऑटो हेड लैंप, ऑटो फोल्‍ड के साथ इलेक्ट्रिक ओआरवीएम मिलते हैं।


    टाटा टियागो ईवी एंटीरियर Tata Tiago EV Interior

     

    टाटा टियागो ईवी एंटीरियर
    Interior of Tata Tiago EV

    टाटा टियागो ईवी का इंटीरियर नीले रंग का है तथा इसके टॉप-एंड ट्रिम में, टियागो ईवी के केबिन में सिग्‍नेचर ट्राई-एरो पैटर्न के साथ प्रीमियम लेदरेट अपहोल्‍स्‍ट्री है। इसमें इंस्‍ट्रूमेंट क्‍लस्‍टर है जो टाटा टिगोर ईवी से लिया गया है। इसके गियर स्टिक को रोटरी डायल से बदल दिया गया है। केंद्र कंसोल में रीजेन स्‍तरों के बीच स्विच करने के लिए बटन भी हैं। इसका अंदर का सीट लेदर का बना होता है। ऑटोमैटिक क्‍लाइमेट कंट्रोल, पुश बटन स्‍टार्ट-स्‍टॉप के साथ पंक्‍चर रिपेयर किट भी आता है। इसके अतिरिक्‍त इस कार में एंड्रॉएड ऑटो तथा एप्‍पल कार प्‍ले कनेक्टिविटी के साथ 8-स्‍पीकर हरमन इंफोटेनमेंट सिस्‍टम भी शामिल है। इसके केबिन में ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन है तथा ऑटोमैटिक क्‍लाइमेट कंट्रोल, रेन सेंसर वाइपर्स है।

    टाटा टियागो ईवी का स्‍पेसिफिकेशन्‍स Specifications of Tata Tiago EV

    इस कार के ग्राहकों को यह दो वेरिएंट मिडियम रेंज तथा लॉन्‍ग रेंज में मिलेगा। इसके मिडियम रेंज में 19.2kWh का छोटा बैटरी का पैक मिलता है। लॉग्‍न रेंज में 24kWh का बड़ा बैटरी पैक मिलता है। इस कार में लिथियम-आयन बैटरी लगी है। इसका टायर का आकार 175/65 R14 है। व्‍हीलबेस 2,400 मिमी तथा LXWXH-3,769x1,677x1,536 मिमी एवं बूट स्‍पेस 240 लीटर का है इसका टॉर्क-110Nm/114Nm एवं पावर- 45kW (61bhp)/55kW (75bhp), मोटर स्‍थायी चुंबक तुल्‍यकालिक FWD है। इस इलेक्ट्रिक कार में 85 किलोवाट का मोटर लगा हुआ है। यह मोटर 200 न्‍यूटन मीटर का अधिकतम टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें  फ्रंट व्‍हील ड्राइव दिया गया है। सभी इलेक्ट्रिक कारों में सिंगल स्‍पीड गियरबॉकस होता है।

    टाटा टियागो ईवी का कलर वेरिएशंस Colour Variations of Tata Tiago EV

     टाटा टियागो ईवी 5 रंगों में उपलब्‍ध हैट्रॉपिकल मिस्‍ट, प्रिस्टिन व्‍हाइट, डेटोना ग्रे, टील बलू तथा मिडनाइट प्‍लम। बहुत से ग्राहक टाटा टियागो का व्‍हाइट लाइटर रंग को पसंद करते हैं। क्‍योंकि हल्‍के सफेद रंग खरोंच/डेंट को अच्‍छा तरह से छिपा देता है तथा यह रात को अच्‍छी विजिबिटि प्रदान करता है। हल्‍के रंगों वाली कारें जल्‍द गर्म नहीं होती है।

    टाटा टियागो ईवी का स्पीड और परफॉर्मेंस Speed and Performance of Tata Tiago EV

    टियागो ईवी कंपनी के जिपट्रॉन इाइवोल्‍टेज आर्किटेक्‍चर पर आधारित है जो एक परमानेंट मैगनेट सिंक्रोनस इलेक्ट्रिक मोटर का इस्‍तेमाल करती है। टियागों ईवी 5.7 सेकेंड में 0 से 60 किलोमीटर प्रतिघंटे की स्‍पीड पकड़ सकती है। कंपनी का दावा है कि टियागो ईवी स्‍पोर्ट मोड में महज 11 सेकेंड के भी 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्‍पीड पकड़ सकती है।

     टाटा टियागो ईवी का चार्जिंग टाइम और रेंज Charging Time  and Range of Tata Tiago EV

     इस ईवी फास्‍ट चार्जिंग ऑप्‍शन है। इसमें XZ+ और XZ+ टेक लक्‍स वैरिएंट 7.2kWh एसी फास्‍ट चार्जर आता है। डीसी फास्‍ट चार्जर से बैटरी को 57 मिनट में 10% से 80% तक इसे चार्ज किया जा सकता  है। इसमें 15 एंपियर तथा 3.3 किलोवाट वॉल बॉक्‍स चार्जर का भी विकल्‍प होता है। इससे भी इसके बैटरी को चार्ज किया जा सकता है। घर पर 15 ए सॉकेट, 3.3 किलोवाट एसी चार्जर, 7.2 किलोवाट एसी होम चार्जर का उपयोग कर इसे चार्ज किया जा सकता है। ग्राहकों को टाटा बैटरी पैक ओर इलेक्ट्रिक मोटर पर 8 साल तथा 1,60,000 किलोमीटर की गारंटी दे रहा है। टाटा ईवी के एक्जिस्टिंग यूजर्स के लिए टियागो ईवी की पहली 10,000 बुकिंग में से 2000 यूनिट रिजर्व रहेगी। कंपनी 250 किलोमीटर की इलेक्ट्रिक ड्राइविंग रेंज के साथ 6.2 सेकेंड के 0-60 किलोमीटर प्रति घंटे के का दावा करती है।

     टाटा टियागो ईवी पर सब्सिडी Subsidy on Tata Tiago EV

     टाटा टियागो ईवी के टॉप एंड वेरिएंट Tata Tiago XZ+  Tech Lux की एक्‍स–शोरूप कीमत 11.79 लाख रुपये है। इस कार को खरीदने पर कई प्रकार की छूट मिलती है। अलग-अलग राज्‍यों के हिसाब  से इस कार पर 30 हजार रुपये तक की सब्सिडी का लाभ मिलता है। लगभग सारे राज्‍यों में इलेक्ट्रिक  कारों के लिए रोड टैक्‍स माफ कर दिया गया है।

    टाटा टियागो ईवी पर सब्सिडी
    Tata Tiago EV Subsidy


     टाटा टियागो ईवी की कीमत, डिलिवरी Price and Delivery of Tata Tiago EV

     टाटा टियागो ईवी को 19.2kWh बैटरी वेरिएंट के बेस ट्रिम के लिए 8.49 लाख रुपये की शुरूआती कीमत पर लॉन्‍च किया गया है। 7.2kWh एसी चार्जर बंडल के साथ 24kWh बैटरी संस्‍करण के पूरी तरह से लोड किए गए XZ+ Tech Lux की कीमत 11.79 लाख रुपये है। ये कीमतें केवल पहले 10,000 ग्राहकों के लिए मान्‍य हैं, जिनमें से 2,000 इकाइयाँ टाटा ईवी टिगोर ओर नेक्‍सन के मौजूदा मालिकों के लिए आरक्षित हैं। डिलीवरी 2023 के जनवरी माह से शुरू होगी।

     टाटा टियागो ईवी पर हर महीने बचत Per Month Saving on Tata Tiago EV

    टाटा टियागो ईवी पर हर महीने बचत
    Tata Tiago EV Saving per  Month


     टाटा कंपनी ने टियागो ईवी पर बचत का एक आंकड़ा पेश किया है। उनका कहना है कि इस कार पर हर एक किलोमीटर पर 6.5 रुपये की बचत होगी। यदि इसी रेंज की कोई पेट्रोल कार चलाई जाए तो 1000 किलोमीटर चलाने में लगभग 7,500 रुपये का तेल जल जाता है। जबकि टियागो ईवी को 1000 किलोमीटर चलाने में 1,100 रुपये का खर्च आता है। इस तरह एक हजार किलोमीटर पर इस कार को चलाने से लगभग 6,500 रुपये बच जाते हैं।

     FAQ

     टाटा टियागो ईवी की रेंज कितनी है?

    उत्‍तर▬ टाटा टियागो ईवी की रेंज एक सिंगल चार्ज में 315 किलोमीटर इै।

     क्‍या टाटा टियागो इलेक्ट्रिक ईवी है?

    उत्‍तर▬ टाटा टियागो ईवी भारत में बिक्री पर सबसे सस्‍ती इलेक्ट्रिक कार है।

    टाटा टियागो ईवी का टॉर्क कितना है?

    उत्‍तर▬ टाटा टियागो ईवी का टॉर्क 110 Nm है।

     क्‍या टाटा टियागो ईवी ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन में उपलब्‍ध है?

    उत्‍तर▬ टाटा टियागो ईवी ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन में उपलब्‍ध है।

    टाटा टियागो ईवी की कीमत कितनी है?

    उत्‍तर▬ टाटा टियागो ईवी की कीमत 8.49 लाख से 11.79 लाख रुपये है।

     टाटा टियागो ईवी कितने कलर में उपलब्‍ध है?

    उत्‍तर▬ टाटा टियागो ईवी 5 रंगों में उपलब्‍ध हैट्रॉपिकल मिस्‍ट, प्रिस्टिन व्‍हाइट, डेटोना ग्रे, टील बलू तथा मिडनाइट प्‍लम।

    एक टिप्पणी भेजें

    0 टिप्पणियाँ